Monday 24 June 2019

कोहली पर लगा मैच फीस का 25% जुर्माना|

            😠😠 आक्रामक तरीके से अपील करने पर लगा जुर्माना😠😠

Vaibhav Singh @ 
भारतीय कप्तान विराट कोहली पर शनिवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ विश्वकप के दौरान आक्रामक तरीके से अपील करने के लिए उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है

आईसीसी के मुताबिक कोहली को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो 1 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अत्यधिक अपील से संबंधित है

यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 29 में हो घर में घटी जब तेज गेंदबाज  जसप्रीत बुमराह की बाल पर रहमत शाह के खिलाफ पगबाधा की अपील की गई थी लेकिन कोहली  अंपायर अलीम डार की ओर बढ़े यह आईसीसी आचार संहिता के लेवल वन का उल्लंघन है जिसमें न्यूनतम सजा अधिकारी की फटकार होती है जबकि अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच 30 से 50% कटौती एक या दो डिमैरिट अंक होते हैं कोहली के अपराध स्वीकार कर लिया जो मैच रेफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा लगाया गया था इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी इसके अलावा कोहली के कोहली की अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंग जुड़ गया जो सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के आने के बाद उनका दूसरा अपराध कोहली के 12 डिमैरिट अंक हो गए हैं उन्हें 15 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रीटोरिया टेस्ट के दौरान एक डिमैरिट अंक मिला था यदि किसी खिलाड़ी को 24 महीने के अंदर 4 या इससे ज्यादा अंक मिलते हैं तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी प्रतिबंधित हो जाता है powered by (dainik jagran)

 सरफराज ने कहा भारत से विश्व कप में पहली बार नहीं  हारे|

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार से चिंतित नहीं है उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को अच्छे प्रदर्शन का यकीन है पाकिस्तान में अभी तक पांच मैच में से एक ही मैच में जीता है लेकिन भारत से मिली हार के बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है सरफराज ने कहा कि वह पहली बार विश्व कप में भारत से नहीं आ रहे हैं और यह सब चलता है उन्होंने कहा भारत के खिलाफ मैच के बारे में भी सब कुछ ठीक है मनोवैज्ञानिक रूप में भारत के खिलाफ हार से पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव बढ़ता है लोगों को लगता है कि हम हार गए लेकिन विश्व कप में पहली बार हम भारत से नहीं आ रहे यह सब चलता है भारत से हारने के 1 सप्ताह बाद पाकिस्तानी टीम के यह मैच खेलेगी सरफराज ने कहा भारत से मिली हार हमारे लिए कठिन थी 

माही भाई ने कहा, यॉर्कर डालो :मोहम्मद शमी

 हैट्रिक लेने में सनी की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने काफी मदद की थी शमी ने बताया कि हैट्रिक गेंद यॉर्कर करने के लिए उन्हें माही भाई ने ही बोला था शमी ने कहा कि रणनीति साफ थी माही भाई ने कहा था कि मुझे यॉर्कर ही डालनी है माही ने कहा था कि आपको कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है आपके पास हैट्रिक लेने का बहुत बड़ा मौका है यह मौके बहुत कम आते हैं और आपको योर्कर करने की जरूरत है तो मैंने वही किया जो माही भाई ने बोला अंतिम 11 में जगह बनाना नसीब था मैं इसके लिए तैयार था मैंने सोचा था कि मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं इसका इस्तेमाल करूंगा जहाँ तक हैट्रिक की बात है विश्व कप में बहुत कम देखने को मिली है और मैं खुश हूं bcci

9 comments:

भारत और बाग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज ।भारत है प्रबल दावेदार

रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया होलकर स्टेडियम में है सत्र शत-प्रतिशत रिकॉर्ड।            * Cricket 🏏 gyan India *(१४-११-२०१९...