Thursday 20 June 2019

भारतीय विजय रथ को रोक सकती है चोटें विजय शंकर भी हुए चोटिल

 भारतीय टीम का एक आलराउंडर हुआ चोटिल

विजय शंकर हुए चोटिल इनसे पहले शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी हो चुके है चोटिल

Vaibhav Singh×® विजय रथ पर सवार टीम इंडिया की राह में छोटी और अंगार बन कर आई हैं और इससे उसके आगे का सफर मुश्किल हो सकता है ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बाद टीम इंडिया के ऑल राउंडर विजय शंकर भी चोटिल हो गए हैं धवन पहले ही अंगूठे में फैक्चर की कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 15 सदस्य टीम में शामिल कर लिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच में नहीं खेलेंगे वह उनके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे जबकि शंकर की चौथी टीम का सिर दर्द और वह दिया है
भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की गीत बुधवार को बारिश से प्रभावित अभ्यास शास्त्र में विजय शंकर की पैर के अंगूठे में लगी थी  वह दर्द से कराहने लगे  इसके बाद गुरुवार को बल्लेबाजी गेंदबाजी अभ्यास करने नहीं आए
उन्होने स्ट्रेचिंग जरूर की लेकिन उन्होंने अभ्यास नही किया 
सूत्रों के मुताबिक पता चल है कि उनकी चोट गंभीर नही है वह अभ्यास के दौरान उपस्थित रहे लेकिन अभ्यास नही किया शंकर के छरहरे पर चोट का भय दिखाई दे रहा था
बीसीसीआई ने बताया है कि चोट गंभीर नही है लेकिन यह बात वे शिखर के बारे मर भी बोले थे लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें बाहर होना पड़ा हम उम्मीद करते है कि उनकी चोट ग्सम्भीर ना हो नही तो भारत को बहुत ही परेसानी का सामना करना पड़ेगा 
शिखर धवन मायूस दिखाई दे रहे है😢



 भुवनेश्वर कुमार चोट से हुए बाहर  शंकर भी हुए चोटिल😢
क्या भुवि अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या 30 जून को ही इंग्लैंड के खिलाफ नजर आएंगे
अपनी राय कमेंट के रूप में जरूर दे  और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयरजरूर करे 
                                                        धन्यवाद!
भारत को विजयी बनाने के लिए सपोर्ट जरूर करे 
                    🇮🇳🇮🇳जय हिंद जय भारत🇮🇳🇮🇳

6 comments:

भारत और बाग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज ।भारत है प्रबल दावेदार

रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया होलकर स्टेडियम में है सत्र शत-प्रतिशत रिकॉर्ड।            * Cricket 🏏 gyan India *(१४-११-२०१९...