Friday 28 June 2019

भारतीय गेंदबाजों के दम पर जीता भारत |

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तथा विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी


Vaibhavsingh@ इंग्लैंड की धीमी पिच पर  धीमी शुरुआत और मध्यक्रम के चरमराने से भारत को 50 ओवर बल्लेबाजी करने के बावजूद 268 रनों पर ही सीमित होना पड़ा एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम 300 का आंकड़ा पार कर जाएगी लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली 72 केयल राहुल 48 महेंद्र सिंह धोनी 56 पर हार्दिक पांड्या 46 की पारियों के बावजूद ऐसा नहीं हो सका भारत की तरफ से केवल दो अर्धशतकीय साझेदारी हुई कोहली और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन तथा धोनी और हार्दिक पांड्या ने छठे विकेट के लिए 70 रन जोड़े वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने 3तो काट ले ने जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए रेल ने दो विकेट लिए वेस्टइंडीज ने इस मैच में और उसकी जगह सुनील छैला की धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 125 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया तथा सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी काफी मजबूत कर ली 269 रन के लक्ष्य के सामने कैरेबियाई टीम सिर्फ 34.2 ओवर में 183 रन पर ढेर हो गए मोहम्मद शमी ने एक बार चमत्कारी प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके वहीं बुमराह को दो विकेट मिले

धोनी के लिए होप ही होप◆◆◆

भारत की पारी के 34 ओवर की पहली गेंद पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर साई हो अपने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को एक एक पर दो बार जीवनदान दिया एलएन 1 एचपी की और धोनी उसको खेलने के लिए बहुत आगे निकल गए अगर होप 2 सेकंड रुक कर भी स्टांपिंग करते तो धोनी को आउट करने से कोई नहीं रोक सकता था लेकिन हो पैसा नहीं कर सके वह पहली बार गीत पकड़ नहीं पाए यही नहीं धोनी ने भी वापसी चुम्मी छोड़ दी थी होने की दोबारा दस्ताने मिली और सिर्फ आधे फुट की दूरी से उसे स्टम कितने तरफ फेंका लेकिन गीत नहीं लगी उनका हाथ जरूर स्टम को छुआ ध्वनि विकेट पर वापस आ गए और 1 रन और चुरा लिया

मध्य क्रम बना भारत की कमजोरी ◆◆◆

टीम इंडिया का चौथा और पांचवां नंबर सबसे बड़ी कमजोरी बंद करो रहा है भारत ने 20.3 ओवर में 1 विकेट पर 98 रन बना लिए थेऔर ऐसा लग रहा था कि टीम 300 का आंकड़ा पर करेगी लेकिन राहुल के आउट होने के बाद विजय शंकर 14 रोच की फुल लेंथ की गेंद पर सही तरह से लाइन में नही  आये और विकेट कीपर को कैच देकर चलते बने इसके बाद जादव भी इसी गेंदवाज का सामना करते हुए 7 रन कर निजी स्कोर पर आउट हो गए इसके बाद सोशल मीडिया पर यही दो खिलाड़ी ट्रोल हो रहे थे अधिकतर लोग अंतिम एकादश में खेलने पर सवाल उठा रहे थे अगर इन दोनों ने अपने प्रदर्शन में सुधार नही किया तो पंत और कार्तिक को औक मिल सकता है जाधव को अम्पायर ने आउट हानि दिया लेकिन डीआरएस में साफ लग रहा था कि गेंद बल्ले से स्पर्श की है इससे पहले हालांकि रोहित के खिलाफ तीसरे अम्पायर का फैसला विवादास्पद रहा

आखिरी ओवर में रंग में आये धोनी ◆◆◆◆

जिस तरह अफगानिस्तान की मैच में धीमी सुरुआत हुई उसके बाद माही की जमकर आलोचना होने लगी लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ भी धीमी सुरुआत के बावजूद आखिरी ओवर में धोनी ने 16 रन बना कर साबित किया कि ये अभी बि आखिरी ओवर के हीरो है आखिरी ओवरर में ms ने 2 छक्के और 1 चौका लगा धोनी ओवर की आखिरी गेंद पर 6लगाया 

विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा◆◆◆◆

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना सबके बस की बात नहीं है लेकिन वर्तमान के कप्तान विराट कोहली कोहली ने आईसीसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया अंतरराष्ट्रीय रन वह सबसे तेजी से 20000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा उन्होंने 417 में पारी में यह कारनामा किया अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट के नाम 19896 रन थे और उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 104 रनों की जरूरत थी 
www.cricketnewsgyan.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

भारत और बाग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज ।भारत है प्रबल दावेदार

रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया होलकर स्टेडियम में है सत्र शत-प्रतिशत रिकॉर्ड।            * Cricket 🏏 gyan India *(१४-११-२०१९...