Friday 28 June 2019

भारतीय गेंदबाजों के दम पर जीता भारत |

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तथा विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी


Vaibhavsingh@ इंग्लैंड की धीमी पिच पर  धीमी शुरुआत और मध्यक्रम के चरमराने से भारत को 50 ओवर बल्लेबाजी करने के बावजूद 268 रनों पर ही सीमित होना पड़ा एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम 300 का आंकड़ा पार कर जाएगी लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली 72 केयल राहुल 48 महेंद्र सिंह धोनी 56 पर हार्दिक पांड्या 46 की पारियों के बावजूद ऐसा नहीं हो सका भारत की तरफ से केवल दो अर्धशतकीय साझेदारी हुई कोहली और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन तथा धोनी और हार्दिक पांड्या ने छठे विकेट के लिए 70 रन जोड़े वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने 3तो काट ले ने जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए रेल ने दो विकेट लिए वेस्टइंडीज ने इस मैच में और उसकी जगह सुनील छैला की धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 125 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया तथा सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी काफी मजबूत कर ली 269 रन के लक्ष्य के सामने कैरेबियाई टीम सिर्फ 34.2 ओवर में 183 रन पर ढेर हो गए मोहम्मद शमी ने एक बार चमत्कारी प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके वहीं बुमराह को दो विकेट मिले

धोनी के लिए होप ही होप◆◆◆

भारत की पारी के 34 ओवर की पहली गेंद पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर साई हो अपने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को एक एक पर दो बार जीवनदान दिया एलएन 1 एचपी की और धोनी उसको खेलने के लिए बहुत आगे निकल गए अगर होप 2 सेकंड रुक कर भी स्टांपिंग करते तो धोनी को आउट करने से कोई नहीं रोक सकता था लेकिन हो पैसा नहीं कर सके वह पहली बार गीत पकड़ नहीं पाए यही नहीं धोनी ने भी वापसी चुम्मी छोड़ दी थी होने की दोबारा दस्ताने मिली और सिर्फ आधे फुट की दूरी से उसे स्टम कितने तरफ फेंका लेकिन गीत नहीं लगी उनका हाथ जरूर स्टम को छुआ ध्वनि विकेट पर वापस आ गए और 1 रन और चुरा लिया

मध्य क्रम बना भारत की कमजोरी ◆◆◆

टीम इंडिया का चौथा और पांचवां नंबर सबसे बड़ी कमजोरी बंद करो रहा है भारत ने 20.3 ओवर में 1 विकेट पर 98 रन बना लिए थेऔर ऐसा लग रहा था कि टीम 300 का आंकड़ा पर करेगी लेकिन राहुल के आउट होने के बाद विजय शंकर 14 रोच की फुल लेंथ की गेंद पर सही तरह से लाइन में नही  आये और विकेट कीपर को कैच देकर चलते बने इसके बाद जादव भी इसी गेंदवाज का सामना करते हुए 7 रन कर निजी स्कोर पर आउट हो गए इसके बाद सोशल मीडिया पर यही दो खिलाड़ी ट्रोल हो रहे थे अधिकतर लोग अंतिम एकादश में खेलने पर सवाल उठा रहे थे अगर इन दोनों ने अपने प्रदर्शन में सुधार नही किया तो पंत और कार्तिक को औक मिल सकता है जाधव को अम्पायर ने आउट हानि दिया लेकिन डीआरएस में साफ लग रहा था कि गेंद बल्ले से स्पर्श की है इससे पहले हालांकि रोहित के खिलाफ तीसरे अम्पायर का फैसला विवादास्पद रहा

आखिरी ओवर में रंग में आये धोनी ◆◆◆◆

जिस तरह अफगानिस्तान की मैच में धीमी सुरुआत हुई उसके बाद माही की जमकर आलोचना होने लगी लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ भी धीमी सुरुआत के बावजूद आखिरी ओवर में धोनी ने 16 रन बना कर साबित किया कि ये अभी बि आखिरी ओवर के हीरो है आखिरी ओवरर में ms ने 2 छक्के और 1 चौका लगा धोनी ओवर की आखिरी गेंद पर 6लगाया 

विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा◆◆◆◆

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना सबके बस की बात नहीं है लेकिन वर्तमान के कप्तान विराट कोहली कोहली ने आईसीसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया अंतरराष्ट्रीय रन वह सबसे तेजी से 20000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा उन्होंने 417 में पारी में यह कारनामा किया अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट के नाम 19896 रन थे और उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 104 रनों की जरूरत थी 
www.cricketnewsgyan.blogspot.com

Monday 24 June 2019

कोहली पर लगा मैच फीस का 25% जुर्माना|

            😠😠 आक्रामक तरीके से अपील करने पर लगा जुर्माना😠😠

Vaibhav Singh @ 
भारतीय कप्तान विराट कोहली पर शनिवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ विश्वकप के दौरान आक्रामक तरीके से अपील करने के लिए उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है

आईसीसी के मुताबिक कोहली को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो 1 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अत्यधिक अपील से संबंधित है

यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 29 में हो घर में घटी जब तेज गेंदबाज  जसप्रीत बुमराह की बाल पर रहमत शाह के खिलाफ पगबाधा की अपील की गई थी लेकिन कोहली  अंपायर अलीम डार की ओर बढ़े यह आईसीसी आचार संहिता के लेवल वन का उल्लंघन है जिसमें न्यूनतम सजा अधिकारी की फटकार होती है जबकि अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच 30 से 50% कटौती एक या दो डिमैरिट अंक होते हैं कोहली के अपराध स्वीकार कर लिया जो मैच रेफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा लगाया गया था इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी इसके अलावा कोहली के कोहली की अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंग जुड़ गया जो सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के आने के बाद उनका दूसरा अपराध कोहली के 12 डिमैरिट अंक हो गए हैं उन्हें 15 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रीटोरिया टेस्ट के दौरान एक डिमैरिट अंक मिला था यदि किसी खिलाड़ी को 24 महीने के अंदर 4 या इससे ज्यादा अंक मिलते हैं तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी प्रतिबंधित हो जाता है powered by (dainik jagran)

 सरफराज ने कहा भारत से विश्व कप में पहली बार नहीं  हारे|

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार से चिंतित नहीं है उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को अच्छे प्रदर्शन का यकीन है पाकिस्तान में अभी तक पांच मैच में से एक ही मैच में जीता है लेकिन भारत से मिली हार के बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है सरफराज ने कहा कि वह पहली बार विश्व कप में भारत से नहीं आ रहे हैं और यह सब चलता है उन्होंने कहा भारत के खिलाफ मैच के बारे में भी सब कुछ ठीक है मनोवैज्ञानिक रूप में भारत के खिलाफ हार से पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव बढ़ता है लोगों को लगता है कि हम हार गए लेकिन विश्व कप में पहली बार हम भारत से नहीं आ रहे यह सब चलता है भारत से हारने के 1 सप्ताह बाद पाकिस्तानी टीम के यह मैच खेलेगी सरफराज ने कहा भारत से मिली हार हमारे लिए कठिन थी 

माही भाई ने कहा, यॉर्कर डालो :मोहम्मद शमी

 हैट्रिक लेने में सनी की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने काफी मदद की थी शमी ने बताया कि हैट्रिक गेंद यॉर्कर करने के लिए उन्हें माही भाई ने ही बोला था शमी ने कहा कि रणनीति साफ थी माही भाई ने कहा था कि मुझे यॉर्कर ही डालनी है माही ने कहा था कि आपको कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है आपके पास हैट्रिक लेने का बहुत बड़ा मौका है यह मौके बहुत कम आते हैं और आपको योर्कर करने की जरूरत है तो मैंने वही किया जो माही भाई ने बोला अंतिम 11 में जगह बनाना नसीब था मैं इसके लिए तैयार था मैंने सोचा था कि मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं इसका इस्तेमाल करूंगा जहाँ तक हैट्रिक की बात है विश्व कप में बहुत कम देखने को मिली है और मैं खुश हूं bcci

Thursday 20 June 2019

भारतीय विजय रथ को रोक सकती है चोटें विजय शंकर भी हुए चोटिल

 भारतीय टीम का एक आलराउंडर हुआ चोटिल

विजय शंकर हुए चोटिल इनसे पहले शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी हो चुके है चोटिल

Vaibhav Singh×® विजय रथ पर सवार टीम इंडिया की राह में छोटी और अंगार बन कर आई हैं और इससे उसके आगे का सफर मुश्किल हो सकता है ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बाद टीम इंडिया के ऑल राउंडर विजय शंकर भी चोटिल हो गए हैं धवन पहले ही अंगूठे में फैक्चर की कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 15 सदस्य टीम में शामिल कर लिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच में नहीं खेलेंगे वह उनके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे जबकि शंकर की चौथी टीम का सिर दर्द और वह दिया है
भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की गीत बुधवार को बारिश से प्रभावित अभ्यास शास्त्र में विजय शंकर की पैर के अंगूठे में लगी थी  वह दर्द से कराहने लगे  इसके बाद गुरुवार को बल्लेबाजी गेंदबाजी अभ्यास करने नहीं आए
उन्होने स्ट्रेचिंग जरूर की लेकिन उन्होंने अभ्यास नही किया 
सूत्रों के मुताबिक पता चल है कि उनकी चोट गंभीर नही है वह अभ्यास के दौरान उपस्थित रहे लेकिन अभ्यास नही किया शंकर के छरहरे पर चोट का भय दिखाई दे रहा था
बीसीसीआई ने बताया है कि चोट गंभीर नही है लेकिन यह बात वे शिखर के बारे मर भी बोले थे लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें बाहर होना पड़ा हम उम्मीद करते है कि उनकी चोट ग्सम्भीर ना हो नही तो भारत को बहुत ही परेसानी का सामना करना पड़ेगा 
शिखर धवन मायूस दिखाई दे रहे है😢



 भुवनेश्वर कुमार चोट से हुए बाहर  शंकर भी हुए चोटिल😢
क्या भुवि अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या 30 जून को ही इंग्लैंड के खिलाफ नजर आएंगे
अपनी राय कमेंट के रूप में जरूर दे  और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयरजरूर करे 
                                                        धन्यवाद!
भारत को विजयी बनाने के लिए सपोर्ट जरूर करे 
                    🇮🇳🇮🇳जय हिंद जय भारत🇮🇳🇮🇳

Sunday 16 June 2019


          🇮🇳इंडिया ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया🇮🇳

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ /इसमे पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की जिसमे रोहित शर्मा और राहुल का अर्धशतक शामिल हैं पहला विकेट राहुल के रूप में गिरा . बाद मे कोहली और रोहित ने पारी को आगे बढ़ाया . लेकिन 38.2 ओवर में रोहित का विकेट गिरा . रोहित 140 रन बनाकर आउट हुए रोहित के बाद हार्दिक कुछ हद तक पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा समय तक रुक नहीं सके और 26 के कुल योग पर आउट हो गए हार्दिक के बाद कैप्टन कूल के नाम से जाने जाने वाले माही आए लेकिन वे मात्र 1रन के कुल योग पर आउट हो गए जिसके बाद कोहली ने पारी को आगे बढ़ाने के लिए सामने आए . और 77रन की पारी खेली भारत ने पाकिस्तान को जितने के 336रनो का लक्ष्य रखा!

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत सही रही फखर ने अच्छा अच्छा शॉर्ट खेला लेकिन भारत को जीत से नही रोक सके

फखर के out होने के बाद पूरी टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गयी और पाकिस्तान को 89 रन से हार का सामना करना पड़ा

         पाकिस्तान 


Imam 7(18)

Fakhar 62(75)

Babar 48(57)

Hafeez9(7)

Sarfaraz12(30) 

Shoib0(1)

Imad46(39)

Shadab20(14)

      भारत

Rohit140(113)

Rahul57(78)

Kohali 77(65)


Dhoni1(2)

Shankar 15(15)

Jadhav 9(8)


Finely India won the match against Pakistan in icc world cup

Jai hind
cricket gyan India

भारत और बाग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज ।भारत है प्रबल दावेदार

रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया होलकर स्टेडियम में है सत्र शत-प्रतिशत रिकॉर्ड।            * Cricket 🏏 gyan India *(१४-११-२०१९...