Wednesday 13 November 2019

भारत और बाग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज ।भारत है प्रबल दावेदार

रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया होलकर स्टेडियम में है सत्र शत-प्रतिशत रिकॉर्ड।




          * Cricket 🏏 gyan India *(१४-११-२०१९)

Vaibhav singh @--- इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया ने अभी तक सात मैच खेले हैं जिनमें सातों में उनको जीत हासिल हुई है सभी सभी प्रारूपों में इंडिया ने इस मैदान में जीत हासिल किया है यह रिकॉर्ड इंडिया को इस टेस्ट मैच में जीत दिलाने में अहम योगदान दिलाएगा इस मैदान में इंडिया को अभी तक एक भी हार नहीं हुई है भारत और बांग्लादेश के दो टेस्ट मैचों का 80%offपहला मैच इसी मैदान में होने को है और इंडिया निश्चित रूप से ही अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।
भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में नंबर एक पर है और बांग्लादेश से यह मैच जीतकर वह अपने इस नंबर वन की किताब को और प्रबल करना चाहेगी वही बात की जाए तो बांग्लादेश थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है क्योंकि उसके नियमित कप्तान शाकिब अल हसन के बिना टीम में उतरेगी शाकिब अल हसन बांग्लादेश की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं उनके ना होने से टीम को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और इंडिया-बांग्लादेश स्कोर टी20 मैचों में हराकर अपना मनोबल वैसे ही ऊंचा कर लिया है


इससे पहले वही टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका का सफाया किया था बांग्लादेश के पास सिर्फ एक अनुभवी बल्लेबाज हैं जो विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम है जिन पर सभी की निगाहें हैं बांग्लादेश से तीन चाहेगी कि वह इस टेस्ट मैच में अपना शत प्रतिशत योगदान दें जिस टीम को जीत हासिल हो सके दूसरी तरफ तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने साफ कह दिया है कि इस तरह की को देखते हुए हम किसी भी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहेंगे और हम बांग्लादेश को कम नहीं आ रहे हैं
भारतीय टीम बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बांग्लादेशी टीम से आगे दिखाई दे रही है भारत के पास ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा उपकप्तान अजिके रहाणे और कप्तान विराट कोहली जो टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सक्षम है रोहित शर्मा की बात की जाए तो उनका टेस्ट में वापसी एक अद्भुत रहा है क्योंकि उन्होंने पिछले तीन टेस्ट मैच में शतक जड़ चुके हैं और एक दोहरा शतक भी उनके नाम है सभी को उम्मीद है कि वह अपने इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे और बात की जाए विराट कोहली की तो विराट कोहली पिछले टेस्ट मैच में उनको आराम दिया गया था लेकिन उनको नेट पर प्रैक्टिस करते ऐसा आगा जा रहा है कि उनको आराम से कोई दिक्कत नहीं है और बल्लेबाजी करने में सक्षम है पिछले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक दोहरा शतक लगाया था जो उनका सातवां दोहरा शतक है होलकर स्टेडियम में उन्होंने एक दोहरा शतक लगाया है अजी ग्रहणी का भी रिकॉर्ड बहुत खास रहा है वह भी निरंतर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं साथी साथ चेतेश्वर पुजारा भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका रहे हैं युवा मयंक अग्रवाल द सभी खिलाड़ी भारतीय टीम को जीत दिलाने में सक्षम है  इस समय टीम इंडिया के पास सबसे खतरनाक की ताजी आक्रमण है जो सभी टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकती है टीम इंडिया के पास इशांत शर्मा उमेश यादव मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज के रूप में है उपलब्ध है जिन्होंने निरंतर विकेट लेकर यह साबित किया है की टीम इंडिया के दरवाजे में भी अपना लोहा मनवा सकते हैं इसके अलावा इंडिया के पास रविचंद्रन अश्विन रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव जैसे स्पिन तिकड़ी है जो जीत में महत्वपूर्ण योगदान देती है
दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम खुद ही अपने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी को खो दी है जिससे मजबूत भारती टीम से उनको टक्कर लेने के लिए अपने युवाओं पर अत्यधिक भरोसा है बांग्लादेश के पास मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद उल्लाह जैसे बल्लेबाजों पर अधिक भरोसा है वहीं गेंदबाजी की ओर बांग्लादेश मुस्तफिजुर रहीम और तैमूर इस्लाम जैसे तेज गेंदबाज उपलब्ध है और भी हसीन से काफी उम्मीद लगाई जा रही है ।

  • 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं भारत और बांग्लादेश के बीच जिसमें से भारत ने साथ में जीते हैं दो टेस्ट ड्रा हुए हैं बांग्लादेश को अपने पहले टेस्ट की जीत का इंतजार है।
  • एक टेस्ट मैच खेला गया है भारत और बांग्लादेश के बीच भारतीय सरजमीं पर जिसमें भारत को 208 रनों से जीत हासिल हुई है
  • एक टेस्ट मैच की मेजबानी की है इंदौर की होलकर स्टेडियम में जिसमें भारत और न्यूजीलैंड का मैच हुआ था जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराया था भारत और बांग्लादेश का टेस्ट दूसरा टेस्ट मैच होगा
  • 100 शिकार पूरे करने से तीन कदम दूर हैं रिद्धिमान साहा जिन्होंने 97 शिकार किए हैं जिनमें 86 कैच और 11 स्टंप है अभी तक चार भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने 100 या उससे अधिक शिकार किए हैं जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 294 शिकार किया है  सैयद किरमानी ने 198  है किरण मोरे 130 और नयन मोंगिया के नाम 107 विकेट हासिल है

भारतीय टीम-------
विराट कोहली,पुजारा,अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभ्मन गिल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, इशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पंत।

बांग्लादेश टीम---------
मोमिनुल हक, इमरुल कायेस, मुसद्दस हुसैन, शेख हुसैन सादमान इस्लाम मोहम्मद उल्लाह मेहंदी हसन लिटन दास मोहम्मद मिथुन मुसाफिर रहीम अबू जायद अलअमीन हुसैन इबादत हुसैन मुस्तफिजुर रह मान नईम हसन 
तैजुल इस्लाम।

भारत और बाग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज ।भारत है प्रबल दावेदार

रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया होलकर स्टेडियम में है सत्र शत-प्रतिशत रिकॉर्ड।            * Cricket 🏏 gyan India *(१४-११-२०१९...