Thursday 4 July 2019

विश्वकप के बाद संन्यास ले सकते है धोनी

विश्वकप के बाद इंग्लैंड या रांची में कर सकते है घोषणा, माही के दोस्त से मिली जानकारी|










पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का करियर अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और यह विश्वकप उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है कभी भारत के सबसे बड़े महीने से बहुत होगी अपनी बल्लेबाजी के लिए आलोचना के केंद्र में हैं हालांकि धोनी ने पहले ही मन बना लिया है कि8 वह कब क्या करेंगे उन्होंने 2014 के आखिरी में आस्ट्रेलिया में टेस्ट खेला छोड़ा था तो 2017 में वनडे और टी20 की कप्तानी का त्याग किया अब इंग्लैंड में चल रहा है विश्व कप के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं
भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है उसका आखिरी मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान में शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होगा इसके बाद तय होगा कि भारतीय टीम अपना सेमी फाइनल मेनचेस्टर या बर्मिंघम में कहां खेलेगी अगर भारत सेमीफाइनल जीती है तो उसे लार्ड्स में फाइनल खेलना होगा अब देखना है भारतीय टीम कहां तक पहुंचती है और धोनी कहां रिटायरमेंट लेते हैं  बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है तो यह  विश्वकप धोनी का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज जाना है जहां उसे 3 T20 तीन वनडे एकअभ्यास मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं  निश्चित तौर पर धोनी अगले साल होने वाले T20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा नहीं है ऐसे में उन्हें तय करना है कि वह कब संन्यास लेते हैं हो सकता है कि वह इंग्लैंड में ही संन्यास की घोषणा करें या रांची में जाकर अपने दस्ताने टांगे इसमें कोई शक नहीं है कि वह जब तक खेलना चाहेंगे तब तक खेल सकते हैं और जब सन्यास लेना चाहते हैं तो वह संन्यास ले सकते हैं पिछले कुछ वक्त से लगातार धोनी आलोचकों के निशाने पर हैं खास तौर पर विश्व कप में धोनी की धीमी पारी कई बार टीम इंडिया के लिए भी भारी पड़ सकती है धीमी पारी के साथ ही पिछले 1 साल से धोनी को बेहतरीन मैच फिनिशर वाली छवि भी धूमिल होने लगी है विश्व कप में चुने जाने से पहले ऐसे ही अटकलें लग रही थी कि धोनी क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 52 गेंदों में 28 रन की पारी की काफी आलोचना हुई उसकी इस पारी से सिर्फ प्रशंसक ही नहीं बल्कि तेंदुलकर भी सवाल उठाए हैं इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवरों में बड़े साथ नहीं लगाने से धोनी की आलोचना हुई लगातार स्पिनर के सामने धोनी को संघर्ष करना पड़ रहा है बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ही  धोनी सहज अंदाज में नजर नहीं आए

निराश रायुडु ने क्रिकेट से लिया संन्यास◆◆◆◆◆


 इंग्लैंड में चल रहे मौजूदा विश्व कप में दोबारा अनदेखी से निराश मध्यक्रम की अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी हालांकि उन्होंने अपने संन्यास के पीछे कोई कारणों का जिक्र नहीं किया है आंध्र प्रदेश का यह 33 वर्षीय बल्लेबाज विश्व कप के लिए आधिकारिक स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल था लेकिन चोट की वजह से भारतीय टीम से ऑल राउंडर विजय शंकर के बाहर होने के बावजूद रायडू की अनदेखी की गई टीम प्रबंधन ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया और समझा जा रहा है कि इससे निराश होकर ही रायडू ने संन्यास की घोषणा की है रायडू ने बीसीसीआई को मेल भेजकर अपने संन्यास की जानकारी दी रायडू में लिखा कि मैंने खेल के सभी प्रारूपों पर अस्तर से संन्यास लेने का फैसला लिया है मैं बीसीसीआई और उसके सभी राज्य संघ को धन्यवाद देना चाहूंगा जिसके साथ मैंने खेला जिसमें हैदराबाद बड़ौदा आंध्र प्रदेश और विदर्भ शामिल है देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात हैं रायडू ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 55 वनडे खेले जिनमें उन्होंने 45.05 की औसत से 1694 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़ा वह कभी टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके लेकिन उन्होंने छ T20 में देश का प्रतिनिधित्व किया विश्व कप से पहले उनके नाम पर खूब चर्चा चले थे वह विश्वकप से पहले चौथे क्रम के लिए लगातार विराट कोहली की पसंद रहे लेकिन रायडू को विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नही मिला उनकी जगह शंकर को खिलाया गया टैब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने यह दलील दी थी कि विजय के पास बहुमुखी प्रतिभा है लेकिन वह इस विश्व कप में कुछ खास कमाल नही कर पाए और हाल ही में वर्ल्ड चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं विश्व कप में चयन ना होने के बाद रायडू ने प्रसाद की बातों पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने 3D चश्मे बनवाने हैं जिससे मैं विश्वकप को देख सकता हूं और बाद में राडो को विश्व कप के लिए स्टैंडबाई पोजीशन पर रखा गया लेकिन शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद उनके साथ अनदेखी की गई उनके स्थान पर ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल का चयन किया रायडू ने आगे लिखा कि मैं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा और इस विश्वकप के कप्तान विराट कोहली को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं क्योंकि जिनकी कप्तानी में खेल आता था इन तीनों कप्तानों ने मेरे ऊपर खास भरोसा जताया पिछले 25 वर्षों से मेरे जीवन में उतार-चढ़ाव आए इस उतार-चढ़ाव से मैंने बाकी बहुत कुछ सीखा 
 पिछली साल रायडू ने सीमित ओवरों के खेल के लिए रायडू ने प्रथम श्रेणी के खेल से संन्यास ले लिया था

भारत और बाग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज ।भारत है प्रबल दावेदार

रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया होलकर स्टेडियम में है सत्र शत-प्रतिशत रिकॉर्ड।            * Cricket 🏏 gyan India *(१४-११-२०१९...